जमशेदपुर. जेएसए ए डिवीजन फुटबॉल लीग में गुरुवार को दो मुकाबले खेल गये. आर्मरी मैदान में खेले गये ग्रुप-ए के मैच में स्माइल क्लब की टीम ने ग्राम विकास केंद्र को 1-0 से हराया. स्माइल क्लब की ओर से राजेश मांझी ने मैच के 29वें मिनट में विजयी गोल किया. स्माइल क्लब के अनिल को व जीवीके के संजय मुर्मू को रेफरी ने पीला कार्ड दिखाया. वहीं, टिनप्लेट ग्राउंड में खेले गये ग्रुप-बी के एक मैच में एआरजीएस की टीम ने सिदो-कान्हू मेमोरियल क्लब को 1-0 से हराया. एआजीएस के बुद्धुराम मार्डी ने मैच के 23वें मिनट में मुकाबले का इकलौता गोल किया.
संबंधित खबर
और खबरें