जमशेदपुर. आर्मरी मैदान में आदिवासी डेवलपमेंट एंड वेलफेयर सोसाइटी और डोबो संग्राम संघ के बीच खेला गया जेएसए ए डिवीजन लीग का मैच 1-1 गोल के साथ ड्रॉ रहा. सामू हेंब्रम ने चौथे मिनट में एक शानदार गोल करते हुए आदिवासी डेवलपमेंट को बढ़त दिला दी. लेकिन, मैच के 29वें मिनट में विकेश महतो ने एक गोल दाकर डोबो संग्राम संघ को मुकाबले में बराबरी दिला दी.
संबंधित खबर
और खबरें