jsa committee member pk kudu death : जेएसए के पूर्व कमेटी मेंबर पीके कुंडू का निधन

जमशेदपुर. जमशेदपुर स्पोर्टिंग एसोसिएशन के पूर्व कमेटी मेंबर प्रदीप कुमार कुंडू उर्फ पाचू दा (88) का सोमवार को निधन हो गया.

By NESAR AHAMAD | August 4, 2025 9:02 PM
an image

जमशेदपुर. जमशेदपुर स्पोर्टिंग एसोसिएशन के पूर्व कमेटी मेंबर प्रदीप कुमार कुंडू उर्फ पाचू दा (88) का सोमवार को निधन हो गया. पीके कुंडू पिछले दो वर्षों से बीमार थे. उन्होंने टीएमएच में अंतिम सांस ली. जेएसए लीग में उनकी दो टीम खेलती है. जमशेदपुर ब्वॉयज क्लब 70 वर्षों से उनकी निगरानी में इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेती है. वहीं, झारखंड फुटबॉल एकेडमी पिछले 30 वर्षों से उनके देखरेख में इस लीग का हिस्सा है. फुटबॉल के लिए पूर्ण रूप से समर्पित पीके कुंडू अविवाहित थे. उनकी अंतिम यात्रा मंगलवार को उनके निवास स्थान कदमा टैंक रोड से दोपहर 12 बजे निकलेगी. पार्वती घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा. उनके निधन पर जेएसए के वर्किंग प्रेसिडेंट मुकुल चौधरी, जे बेहरा, रवींद्रनाथ मुर्मू, रोहित सिंह, मो शफीक, सागर मुखी, पीएस चटर्जी, अविनाश कुमार, सुरेंद्र बहादुर सिंह, विनोद सिंह, अरुण सिन्हा, विक्टर सौम्या, रमेश लाला और जेएसए में खेलने वाली 42 क्लबों के प्रेसिडेंट व सेक्रेटरी ने गहरा शोक व्यक्त किया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version