जमशेदपुर. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में गुरुवार से जेएसए प्रीमियर डिवीजन फुटबॉल लीग की शुरुआत हुई. मैच का उद्घाटन टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन के प्रमुख हेमंत गुप्ता, जेएसए के सचिव वी रामाकृष्णा, जेएसए व मोहन बागान के सदस्य पीएस चटर्जी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर के किया. प्रीमियर डिवीजन का पहला मैच जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की रिजर्व टीम व आदिवासी ग्रीन स्पोर्टिंग क्लब (एआरजीसी) के बीच खेला गया. इस मैच में जेएफसी रिजर्व टीम 4-0 से विजयी रही. जेएफसी रिजर्व की ओर से टी सचिन सिंघा (52वें, 73वें) ने दो, ऑल्विन एसहान (45 4 मिनट) व रीरनगंबा सेरम (38वें मिनट) ने एक-एक गोल किया. आज खेले जायेंगे चार मैच शुक्रवार को जेएसए लीग में चार अलग-अलग स्थानों पर कुल चार मैच खेले जायेंगे. प्रीमियर डिवीजन में स्पोर्टिंग क्लब जमशेदपुर का सामना टाटा स्टील से जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा. सुपर डिवीजन लीग में जेएफसी यूथ का सामना पंडित रघुनाथ मेमोरियल फाउंडेशन से गोपाल मैदान में होगा. ए डिवीजन लीग में स्माइल क्लब का सामना विजन एपेक्स से आर्मरी मैदान में होगा. टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉमप्लेक्स में हांसदा स्टार व सरना डॉट कॉम के बीच मैच होगा. ये सभी मैच दोपहर साढ़े तीन बजे से खेले जायेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें