जमशेदपुर. जमशेदपुर स्पोर्टिंग एसोसिएशन की मेजबानी में आयोजित जेएसए फुटबॉल लीग में सोमवार को चार मुकाबले खेले गये. टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गये ए डिवीजन ग्रुप-बी के एक मुकाबले में आदिवासी ऋतुई गोंडाई क्लब (एआरजीसी) की टीम ने विकास समिति को 2-1 गोल से हराया. एआरजीसी की ओर से पिंटू मुर्मू व करण गोप ने एक-एक गोल किया. विकास समिति के लिए मोहन किस्कू ने गोल दागा. आर्मरी मैदान में सिदो-कान्हू फेस्टिवल एसोसिएशन व डोबो संग्राम संघ के बीच खेला गया ए डिवीजन लीग का एक अन्य मुकाबला गोल रहित ड्रॉ रहा. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में क्लासिक-8 नरवा व टाटा मोटर्स के बीच खेला गया प्रीमियर डिवीजन लीग का मैच गोल रहित ड्रॉ रहा. वहीं, झारखंड स्पोर्टिंग क्लब व दलमा टाईगर के बीच सुमंत मुलगावकर स्टेडियम में खेला गया मैच एक-एक गोल के साथ बराबरी पर खत्म हुआ. गोपाल मैदान में सिंहभूम सॉकर फैंस क्लब व शिशु डोमकॉम के बीच खेला गया मैच 2-2 गोल के साथ ड्रॉ रहा है. सिंहभूम सॉकर के लिए राजू गुइया व सामू सोरेन ने एक-एक गोल किया. शिशु डोमकॉम की ओर से करण बेसरा व सावन हासंदा गोल करने में कामयाब रहें
संबंधित खबर
और खबरें