जमशेदपुर. टाटा स्टील की टीम ने सुमंत मूलगावकर स्टेडियम , टेल्को में खेले जेएसए प्रीमियर डिवीजन फुटबॉल लीग के एक मैच में जेएफसी रिजर्व को 3-1 से मात दी. मैच के 26वें मिनट में जेएफसी रिजर्व टीम ने रिरंगबा सेरम की गोल की मदद से पहली बढ़त हासिल की. 47वें मिनट में राहुल मुखी के गोल की बदौलत टाटा स्टील की टीम ने मैच में 1-1 गोल की बराबरी हासिल की. 52वें और 81वें मिनट में सोनार लोहार ने लगातार दो गोल दागकर टाटा स्टील को मुकाबले में 3-1 की अजेय बढ़त दिला दी. जेएफसी के टी सचिन और ऑल्विन एहसान को रेफरी ने चेतावनी दी. वहीं, टाटा स्टील के डुल्लू सोरेन और ठाकुर दास को दास किस्कू को रेफरी पीला कार्ड दिखाया. बुधवार को टेल्को में बाबूलाल सोरेन फुटबॉल एसोसिएशन और दलमा टाईगर के बीच प्रीमियर डिवीजन का मैच खेला जायेगा. यह मैच दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगा.
संबंधित खबर
और खबरें