जमशेदपुर. टाटा मोटर्स की टीम ने दो गोल से पिछड़ने के बावजूद जेएससीए प्रीमियर डिवीजन फुटबॉल लीग के एक मैच में टाटा स्टील को 2-2 गोल की बराबरी पर रोक दिया. टेल्को स्थित सुमंत मुलगावकर स्टेडियम में खेले गये इस मैच के 22वें मिनट में राहुल मुखी ने गोल दागकर टाटा स्टील को पहली बढ़त दिलायी. इस गोल के ठीक पांच मिनट के बाद टाटा स्टील को दूसरा मौका हाथ लगा. 27वें मिनट में विकास नायक ने लेफ्ट से मिले एक पास को गोल में बदलकर टाटा स्टील की बढ़त दोगुनी कर दी. हाफ टाइम से पहले 42वें मिनट में विक्रम किस्कू के गोल की मदद से टाटा मोटर्स की टीम ने मुकाबले में वापसी की. मैच के दूसरे हाफ में टाटा मोटर्स की टीम ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए टाटा स्टील पर जोरदार हमले किये. जिसका फायदा टाटा मोटर्स को 59वें मिनट में मिला. संजय सरदार ने टाटा स्टील के डिफेंस को भेदते हुए टाटा मोटर्स को मुकाबले में 2-2 गोल की बराबरी दिला दी. पांच हजार लोगों ने मैच का लिया आनंद मैच का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक सुमंत मुलगावकर स्टेडियम में पहुंचे. आयोजकों ने बताया कि दो चीर प्रतिद्वंदी के बीच खेले गये इस मैच का आनंद लेने के लिए लगभग 5000 दर्शक स्टेडियम पहुंचे थे. गुरुवार को सुमंत मुलगावकर स्टेडियम में क्लासिक एट नरवा और ग्रामीण फुटबॉल एकेडमी के बीच प्रीमियर डिवीजन लीग का मुकाबला होगा. यह मैच दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगा.
संबंधित खबर
और खबरें