jsa super division a divisin league: जंगल टाईगर की टीम ने आंध्रा स्पोर्टिंग को हराया

जमशेदपुर. गोपाल मैदान में खेले गये जेएसए सुपर डिवीजन फुटबॉल लीग के एक मैच में जंगल टाईगर फुटबॉल एकेडमी की टीम ने आंध्रा स्पोर्टिंग यूनियन को 2-1 से मात दी.

By NESAR AHAMAD | June 17, 2025 10:15 PM
feature

जमशेदपुर. गोपाल मैदान में खेले गये जेएसए सुपर डिवीजन फुटबॉल लीग के एक मैच में जंगल टाईगर फुटबॉल एकेडमी की टीम ने आंध्रा स्पोर्टिंग यूनियन को 2-1 से मात दी. जंगल टाईगर की टीम ने 6वें मिनट में साहिल मार्डी की गोल की मदद से पहली बढ़त हासिल की. आंध्रा की टीम ने 42वें मिनट में योगेश्वर बेसरा के गोल की मदद से मुकाबले में 1-1 गोल की बराबरी हासिल कर ली. ड्रॉ की ओर बढ़ रहे इस मैच के 87वें मिनट में जंगल टाईगर के सुजीत महाकुंड ने एक शानदार गोल दागकर अपनी टीम को मुकाबले में 2-1 की अजेय बढ़त दिला दी. टिनप्लेट मैदान में खेले गये जेएसए ए डिवीजन लीग के एक मैच में यूनाइटेड फुटबॉल एसोसिएशन की टीम ने आंबेडकर फुटबॉल क्लब को 1-0 से हराया. इधर आर्मरी मैदान में खेले गये ए डिवीजन लीग के एक अन्य मैच में मोहम्मडन स्पोर्टिंग की टीम ने झारखंड ब्यार को 2-0 से हराया. मोहम्मडन स्पोर्टिंग के सुनाराम मुर्मू व नदीम अख्तर ने एक-एक गोल किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version