जमशेदपुर. स्थानीय क्लब सिंहभूम सॉकर फैंस क्लब की टीम ने सोमवार को गोपाल मैदान में खेले गये जेएसए सुपर डिवीजन लीग के एक मैच में पेशेवर क्लब जेएफसी की यूथ टीम को 1-0 से हराकर सनसनी फैला दी. दोनों ही टीमें 80 मिनट तक बिना किसी गोल के बराबरी पर ही. 81वें मिनट में सिंहभूम सॉकर को एक मौका मिला. जिसका फायदा उठाते हुए राजू गुइया ने गोल करते हुए अपनी टीम को मुकाबले में 1-0 की अजेय बढ़त दिला दी. सिंहभूम सॉकर के सामू सोरेन को रेफरी ने पीला कार्ड दिखाया. वहीं, टिनप्लेट ग्राउंड में खेले गये सुपर डिवीजन लीग के एक अन्य मैच में ठक्कर बप्पा क्लब को 3-0 से हराया. ठक्कर बप्पा क्लब की ओर से अभिषेक मुखी, निरंजन मुर्मू व मो दानिश ने एक-एक गोल किया.
संबंधित खबर
और खबरें