सुशोभित के शतक के बाद चीरू ने बरपाया कहर, रूरल जीता

jamshedpur sports news jsca league. रूरल ब्लू की टीम ने को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में खेले गये जेएससीए ए डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच में स्टूडेंट क्रिकेट क्लब को 41 रन से हराया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 8:18 PM
feature

जमशेदपुर. रूरल ब्लू की टीम ने को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में खेले गये जेएससीए ए डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच में स्टूडेंट क्रिकेट क्लब को 41 रन से हराया. रूरल ब्लू की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में दस विकेट पर 234 रन बनाये. सुशोभित चौबे ने 136 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली और वह मैन ऑफ द मैच रहे. स्टूटेंड की ओर से बिट्टू भारती और अमलान श्री ने तीन-तीन विकेट लिये. जवाब में बल्लेबाजी करतने उतरी स्टूटेंड क्रिकेट क्लब की टीम ऑफ स्पिनर चीरंजीत प्रधान की फिरकी में उलझ कर रह गयी और 38.3 ओवर में 193 रन पर सिमट गयी. चीरंजीत प्रधान ने 27/5 विकेट लिये. रिशु साहू को तीन विकेट मिला. अमलान ने 51 व कुश झा ने 33 रनों की पारी खेली.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version