जमशेदपुर. टाटा स्टील ट्रेनिंग सेंटर की टीम ने अपने अंतिम मैच में मॉर्डन क्रिकेट क्लब को पांच विकट से हराकर जेएससीए ए डिवीजन लीग के दो दिवसीय मुकाबले के लिए क्वालिफाइ कर लिया है. जेएससीए ए डिवीजन लीग की अंक तालिका में टॉप-4 पर रहने वाली टीमों ने दो दिवसीय मैच के लिए क्वालिफाइ किया. टाटा स्टील के अलावा यंग ब्वॉयज, लोयोला ब्लूज और नोबल सीसी की टीम ने डेज मुकाबले के लिए क्वालिफाइ किया. नोबल सीसी, स्कूल ऑफ क्रिकेट व मॉर्डन क्रिकेट क्लब का समान अंक (28-28) था. लेकिन बेहतर रन रेट के आधार पर नोबल सीसी की टीम ने अगले चक्र के लिए क्वालिफाइन किया.मंगलवार को खेले गये मैच में मॉर्डन क्रिकेट क्लब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में दस विकेट पर 63 रन बनाए. जवाब में टाटा स्टील की टीम ने 16.3 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 66 रन बनाकर मैच जीत लिया. वेटरन क्रिकेटर मिथुन मुखर्जी प्लेयर ऑफ द मैच रहे. उन्होंने बैटिंग में 25 रन व बॉलिंग में तीन विकेट लिये. टाटा स्टील के नीरज कुमार भी पांच विकेट चटकाने में कामयाब रहें.
संबंधित खबर
और खबरें