jsca a division t20 league: तरणदीप सिंह का अर्धशतक, एल टाउन 52 रन से जीता

एल टाउन की टीम ने को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में खेले गये जेएससीए ए डिवीजन टी-20 लीग के एक मैच में यंग स्पोर्टिंग को 52 रन से हराया.

By NESAR AHAMAD | May 10, 2025 8:47 PM
feature

जमशेदपुर. एल टाउन की टीम ने को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में खेले गये जेएससीए ए डिवीजन टी-20 लीग के एक मैच में यंग स्पोर्टिंग को 52 रन से हराया. एल टाउन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 197 रन बनाए. तरणदीप सिंह ने 57 गेंद में 83 रनों की पारी खेली. प्रिंस कुमार और रवि शर्मा ने 47-47 रन बनाए. जवाब में यंग स्पोर्टिंग की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 145 रन ही बना सकी. अंजन नंदी ने 36 व वीर दास ने 32 रन बनाए. हैप्पी पनेसर ने तीन व सतवीर सिंह दो विकेट लिये. तरणदीप सिंह प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version