जमशेदपुर. पायोनियर क्रिकेट क्लब की टीम ने जेएससीए ए डिवीजन टी-20 क्रिकेट लीग के एक मैच में अर्बन सर्विसेज को पांच रन से हराया. को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में गुरुवार को खेले गये इस मैच में पायोनियर क्रिकेट क्लब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में दस विकेट पर 144 रन बनाए. अमयंक कुमार यादव ने 53 व विशाल गोराई ने 28 रन बनाए. अर्बन सर्विसेज के किशोर गोप व प्रभुजी मिश्रा ने चार-चार विकेट लिये. जवाब में अर्बन सर्विसेज की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 139 रन ही बना सकी. अभिषेक भारद्वाज ने 44 रनों का योगदान दिया. पायोनियर की ओर से अजय सोनू टी ने 16/4 विकेट लिये. अजय प्लेयर ऑफ द मैच बने. वहीं, टाटा स्टील ट्रेनिंग सेंटर व एल टाउन के बीच दिन का दूसरा मैच बारिश के कारण बीच में ही रोकना पड़ा.
संबंधित खबर
और खबरें