जमशेदपुर. रुरल ग्रीन की टीम ने टेल्को मैदान में खेले गये जेएससीए बी डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच में हिना एलायड को चार विकेट से हराया. हिना एलायड की टीम 21.2 ओवर में दस विकेट पर 71 रन बनाए. रुरल ग्रीन के लिए उधव मदन ने चार व रेमंड हप्पागडा ने तीन विकेट लिये. जवाब में रूरल ग्रीन की टीम 14 ओवर में छह विकेट पर 72 रन बनाकर मैच जीत लिया. रेमंड हप्पागडा ने 32 रनों का योगदान दिया. हिना एलायड की ओर से तंजिल-उल-हक ने तीन व मो नजम अशरफ ने दो विकेट लिये. रेमंड को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. जेएससीए के स्कोरर आलोक सिंघानिया उर्फ मैनेजर ने रेमंड को पुरस्कृत किया.
संबंधित खबर
और खबरें