जमशेदपुर. जुगसलाई क्रिकेट क्लब की टीम ने बुधवार को टेल्को मैदान में खेले गये जेएससीए बी डिवीजन क्रिकेट लीग के एक रोमांचक मैच में हिना एलायड को चार रन से हराया. जुगसलाई क्रिकेट क्लब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में छह विकेट पर 189 रन बनाए. संजय कुमार ने 85 रनों की पारी खेली. हिना एलायड के मो अबरार ने दो विकेट लिये. जवाब में हिना एलायड की टीम 25 ओवर में नौ विकेट पर 185 रन ही बना सकी. तंजिल-उल-हक ने 69 रनों की पारी खेली. जमशेदपुर सीसी के कुमार कुशाग्र ने चार विकेट लिये. कुशाग्र प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
संबंधित खबर
और खबरें