जमशेदपुर. रुरल ग्रीन की टीम ने जेएससीए बी डिवीजन टी-20 क्रिकेट लीग के एक मैच में जमशेदपुर क्रिकेट क्लब को 21 रन से हराया. टेल्को मैदान में मंगलवार को खेले गये इस मैच में रुरल ग्रीन की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 123 रन बनाए. सूर्यकांत ने 40 व सौमिक मंडल ने 27 रनों की पारी खेली. जमशेदपुर सीसी के हिमांशु भारद्वाज ने चार व श्रेष्ठ चौहान ने तीन विकेट लिये. जवाब में जमशेदपुर सीसी की टीम 18.4 ओवर में दस विकेट पर 102 रन ही बना सकी. हिमांशु व आदित्य मनोहर ने 26-26 रन बनाए. रुरल ग्रीन के रेमंड हपडगड़ा और अंशु कुमार सिंह ने तीन-तीन विकेट लिये. अंशु प्लेयर ऑफ द मैच बने.
संबंधित खबर
और खबरें