जमशेदपुर. रेमंड हपडगडा (8/4) की शानदार गेंदबाजी की मदद से रुरल ग्रीन की टीम ने जेएससीए बी डिवीजन टी-20 लीग में नेशनल क्रिकेट क्लब को हराया. मंगलवार को टेल्को मैदान में खेले गये इस मैच में नेशनल क्रिकेट क्लब की टीम निर्धारित 12 ओवर में आठ विकेट पर 52 रन बनाए. रुरल की ओर से रेमंड हपडगडा ने आठ रन देकर चार विकेट लिये. जवाब में रुरल ग्रीन की टीम 4.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 53 रन बनाकर मैच जीत लिया. आशीष कुमार सिंह ने 30 रन बनाए. रेमंड हपडगडा प्लेयर ऑफ द मैच बने.
संबंधित खबर
और खबरें