जमशेदपुर. सोशल मीडिया पर रविवार से जेएससीए के पैड पर लिखा एक नोटिस काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें अंडर-23 क्रिकेटरों को ट्रायल व नेट के लिए रांची में आमंत्रित करने की बात कही गयी है. साथ ही एक लिंक भी दिया गया है. जहां खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और 210 रुपये का शुल्क जमा कर सकते हैं. इस नोटिस के वायर होने के बाद कई खिलाड़ी इसकी पुष्टि करने के लिए जेएससीए ऑफिस भी पहुंचे. लेकिन, यह नोटिस पूरी तरह से फेक बताया गया. इस पूरे विषय पर झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सौरभ तिवारी ने प्रभात खबर को बताया कि जेएससीए ने किसी तरह का ट्रायल अभी आमंत्रित नहीं किया है. वहीं, जेएससीए खिलाड़ियों से ट्रायल के लिए कोई रजिस्ट्रेशन फीस नहीं लेती. हर चीज क्रिकेटरों का नि:शुल्क होता है. उन्होंने बताया कि हर जिले के खिलाड़ियों को आधिकारिक मेल या फिर अन्य आधिकारिक माध्यम से ट्रायल या अन्य गतिविधि की जानकारी दी जाती है. उन्होंने कहा कि एआइ का गलत इस्तेमाल करके नोटिस को बनाया गया है. वहीं, उन्होंने राज्य के क्रिकेटरों को चेताया कि सोशल मीडिया पर चलने वाली किसी भी सूचना की सत्यता की पुष्टि जरूर करें. किसी के झांसे में ना फंसे.
संबंधित खबर
और खबरें