जमशेदपुर. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) ने बीसीसीआइ की आगामी घरेलू सीजन की तैयारी शुरू कर दी है. इसके तहत जेएससीए ने अपने सीनियर खिलाड़ियों को टेस्ट फॉर्मेट का बेहतर अनुभव दिलाने के उद्देश्य से इंटर जोनल टूर्नामेंट की शुरुआत की है. यह टूर्नामेंट रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. बारिश के कारण अभी इस टूर्नामेंट की तिथि निर्धारित नहीं की गयी है. लेकिन, यह टूर्नामेंट तीन दिवसीय होगा और लाल गेंद से खेला जायेगा. यह पहला मौका है जब जेएससीए का कोई घरेलू टूर्नामेंट तीन दिन के फॉर्मेट में खेला जायेगा. जमशेदपुर में होने वाली जेएससीए ए डिवीजन लीग के कुछ मैच दो दिवसीय फॉर्मेट में खेले जाते हैं. लेकिन, दिन दिवसीय मुकाबला यह पहली बार होगा. जेएससीए के सचिव सौरभ तिवारी ने बताया कि इस टूर्नामेंट के आयोजन का मुख्य उद्देश्य राज्य के खिलाड़ियों को डेज मुकाबले के लिए एक बेहतर प्लेट फॉर्म देना है. जिससे वे आने वाले रणजी सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर सकें. जेएससीए सीनियर इंटर जोनल टूर्नामेंट के लिए चार टीम बनायी गयी है. इस टूर्नामेंट में जमशेदपुर के ग्यारह खिलाड़ी खेलते हुए नजर आयेंगे. इसमें विराट सिंह, कुमार सूरज, कुमार कुशाग्र, शरणदीप सिंह भाटिया, विशेष दत्ता, अर्णव सिन्हा, जुनैद अशरफ, सुप्रियो चक्रवर्ती, शिवम कुमार, मनीषी व चेतन कुमार का नाम शामिल है. कुमार कुशाग्र टीम ए, शरणदीप टीम बी और विराट सिंह टीम डी का नेतृत्व करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें