Jsca selection and coaching committee: मनीष वर्धन सीनियर व राहुल शुक्ला बने जूनियर सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन

जमशेदपुर. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) ने आने वाले घरेलू सीजन की तैयारी शुरू कर दी है.

By NESAR AHAMAD | July 5, 2025 10:32 PM
an image

निसार,जमशेदपुर. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) ने आने वाले घरेलू सीजन की तैयारी शुरू कर दी है. 18 मई को हुए चुनाव के बाद जेएससीए की नयी कमेटी ने सेलेक्शन कमेटी और कोचिंग पैनल में भी बदलाव किया है. सीनियर सेलेक्शन कमेटी का चेयरमैन धनबाद के मनीष वर्धन को बनाया गया है. वहीं, जमशेदपुर के मधुसूदन तंतुबाई, मनोज यादव और सुब्रतो घोष सीनियर सेलेक्शन कमेटी के सदस्य हैं. जूनियर सेलेक्शन कमेटी का चेयरमैन जमशेदपुर के राहुल शुक्ला को बनाया गया है. कमेटी में देवब्रत दास उर्फ सन्नी, राजेश झा और संजीव गुप्ता शामिल है. महिला सेलेक्शन कमेटी की बात की जाये तो, कविता रॉय को सेलेक्शन कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है. मनोज कुमार सिंह व चरणजीत कौर कमेटी में शामिल है. विशाल व मोनू कोचिंग करियर की करेंगे शुरुआत आने वाले नयी सीजन के लिए जेएससीए ने अलग-अलग टीमों के लिए कोच व सहायक कोच को नियुक्त किया है. जमशेदपुर के विशाल सिंह व रांची के मोनू कुमार सिंह इस सीजन से अपने कोचिंग कैरियर की शुरुआत करेंगे. विशाल कुमार सिंह को अंडर-16 बालिका टीम का कोच बनाया गया है. वहीं, मोनू अंडर-16 बालक टीम को कोचिंग देते नजर आयेंगे. रणजी टीम के मुख्य कोच एसएस राव, सन्नी गुप्ता व रतन कुमार होंगे. अंडर-23 पुरुष टीम का कोच इशांक जग्गी, शशिभूषण चौबे व यजुवेंद्र कृष्णात्रे होंगे. अंडर-19 टीम का कोच शब्बीर हुसैन, विकास कुमार राणु व आशीष कुमार को बनाया गया है. सीनियर महिला टीम का मुख्य कोच राजकुमार यादव, पुष्पांजलि बनर्जी व आशा दास होंगी. अंडर-23 महिला टीम की कोच सीमा सिंह, शुभालक्ष्मी व प्रकाश मुंडा को बनाया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version