जमशेदपुर. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) की ओर से जेएससीए टी-20 स्कूल लीग का आयोजन 16 जून से किया जायेगा. इस टूर्नामेंट के सभी मैच को-ऑपरेटिव कॉलेज व टेल्को मैदान में खेला जायेगा. 28 जून को टूर्नामेंट का फाइनल मैच को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में होगा. टूर्नामेंट में कुल 35 मुकाबले खेले जायेंगे. टूर्नामेंट का पहला मैच 16 जून को केपीएस मानगो व लोयोला हाई स्कूल के बीच को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में होगा. इस लीग में काशीडीह हाई स्कूल, एडीएसएम, लोयोला हाई स्कूल, केपीएस मानगो, विद्या भारती चिन्मया, राजेंद्र विद्यालय, नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल, डीबीएमएस कदमा, चर्च स्कूल, विग इंग्लिश स्कूल, शिक्षा निकेतन, केएसएमएस, गुलमोहर, सेंट मेरीज इंग्लिश, आरके मिशन, जुस्को स्कूल व बीएसएसपी स्कूल की टीम हिस्सा लेगी.
संबंधित खबर
और खबरें