Jamshedpur News : जुगसलाई : प्रेम-प्रसंग में टेंपो चालक पर चाकू से हमला
Jamshedpur News : जुगसलाई फाटक के पास बुधवार को एक युवक ने गौरीशंकर रोड निवासी व टेंपो चालक मो. शहंशाह पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में मो. शहंशाह लहूलुहान हो गया.
By RAJESH SINGH | July 3, 2025 1:16 AM
टीएमएच में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स ले गये परिजन
Jamshedpur News :
जुगसलाई फाटक के पास बुधवार को एक युवक ने गौरीशंकर रोड निवासी व टेंपो चालक मो. शहंशाह पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में मो. शहंशाह लहूलुहान हो गया. वहीं हमलावर फरार हो गया. वारदात के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुट गये. लोगों ने शहंशाह को उसी की टेंपो से टीएमएच पहुंचाया. जानकारी मिलने पर शहंशाह के परिजन भी टीएमएच पहुंचे. टीएमएच में प्राथमिक उपचार के बाद परिजन मो. शहंशाह को रांची रिम्स ले गये, जहां उसका इलाज चल रहा है. हमलावर का नाम मो. शाहिद बताया जा रहा है. वह भी जुगसलाई गौरीशंकर रोड का ही रहनेवाला है. जानकारी मिलने पर जुगसलाई थाना की पुलिस भी टीएमएच पहुंची. पुलिस ने घायल शहंशाह व उसके परिजनों से घटना के बाबत पूछताछ की. पुलिस के अनुसार मामला प्रेम-प्रसंग का है. हमलावर की बहन के साथ शहंशाह की बातचीत होती है. जिसका विरोध शाहिद लगातार करता था. बावजूद शहंशाह ने उसकी बहन से बातचीत बंद नहीं की. बुधवार को भी इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. जिसके बाद शाहिद ने शहंशाह पर चाकू से हमला कर दिया. घटना के बाद से शाहिद फरार है. वह चाट दुकान चलाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है