जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की टीम ने हैदराबाद एफसी को हराकर कलिंगा सुपर कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी है. गुरुवार को भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में खेले गये राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में जमशेदपुर की टीम ने हैदराबाद को 2-0 से मात दी. जमशेदपुर की ओर से जेवियर सिवेरियो और स्टीफन एजे ने एक-एक गोल किये. जेवियर हर्नांडेज को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया है. अब क्वार्टरफाइनल में जमशेदपुर का सामना 27 अप्रैल को नॉर्थईस्ट यूनाइटेड से होगा. जमशेदपुर की टीम मैच के शुरुआत से ही हैदराबाद पर हावी रही. 39वें मिनट में सिवेरियो ने जेएफसी के लिए पहला गोल किया. दूसरे हाफ में भी जेएफसी के खिलाड़ी बेहद आक्रामक दिखे. 64वें मिनट में मरे ने फ्लैंक पर अपना जादू चलाया और एक बेहतरीन लो क्रॉस स्टीफेन एजे को दिया. जिसको एजे ने गोल में बदलकर जेएफसी को मुकाबले में 2-0 की अजेय बढ़त दिला दी.
संबंधित खबर
और खबरें