Jamshedpur News :कर्ण सिंह को खुन्नस में जबरन जेल भेजा गया : सरयू राय
Jamshedpur News : विधायक सरयू राय ने कहा है कि घाटशिला के जिला परिषद सदस्य कर्ण सिंह को जबरन जेल भेजा गया है. यह लोकतंत्र की हत्या के समान है.
By RAJESH SINGH | May 30, 2025 1:13 AM
शिकायतकर्ता अपनी शिकायत वापस लेना चाहता है, मगर पुलिस मामले को बढ़ा रही है : विधायक
Jamshedpur News :
विधायक सरयू राय ने कहा है कि घाटशिला के जिला परिषद सदस्य कर्ण सिंह को जबरन जेल भेजा गया है. यह लोकतंत्र की हत्या के समान है. जारी बयान में सरयू राय ने कहा कि कर्ण सिंह के खिलाफ मारपीट और रंगदारी मांगने की शिकायत दर्ज कराने वाले रौशन लाल गुप्ता गुरुवार की सुबह उनके पास आये और कहा कि कर्ण उनके परिचित हैं. उनसे गलतफहमी हो गयी थी. वे शिकायत को वापस लेना चाहते हैं. सरयू के अनुसार, शिकायत वापस लेने के लिए जब शिकायतकर्ता घाटशिला थाना पहुंचा, तो थानेदार ने शिकायतकर्ता को बाहर करवा दिया. साथ ही उनका मोबाइल भी बंद करवा दिया. उनके घरवाले चिंतित और परेशान हैं. पुलिस उन्हें वहां से कहीं और ले गयी, एसएसपी उनके बारे में पता लगायें.सरयू राय ने कहा कि इस पूरे मामले में पुलिस का रवैया निहायत ही गैरजिम्मेदाराना है. इस मामले में उन्होंने सीनियर एसपी और ग्रामीण एसपी को बताया कि शिकायतकर्ता अपनी शिकायत वापस लेने को तैयार है. पता नहीं पुलिस को क्या खुन्नस थी कि कर्ण सिंह को जेल भेज दिया. यह पुलिस मैनुअल के खिलाफ है. पुलिस का काम मुकदमों का निपटारा करना है. पुलिस इस मामले में मुकदमेबाजी को बढ़ा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है