जमशेदपुर. जमशेदपुर एफसी के मुख्य कोच और दो बार एआइएफएफ कोच ऑफ द ईयर रह चुके खालिद जमील ने भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन किया है. भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि सोमवार की रात हो गयी समाप्त हो गई. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआइएफएफ) सभी आवेदनों का मूल्यांकन करने में लगभग 10-12 दिन समय लेगा. तकनीकी समिति द्वारा शॉर्टलिस्ट किए जाने के बाद, इसे अंतिम निर्णय के लिए कार्यकारी समिति को भेजा जाएगा. मनोलो मार्केज़ के इस्तीफा के बाद एआइएफएफ ने भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच पद लिए आवेदन मांगा था. खालिद जमील के अंतिम समय में किये गये आवेदन के कारण यह क्यास लगाये जा रहे हैं कि खालिद जमील एआइएफएफ की पहली पंसद है. खालिद के अलावा , एंटोनियो लोपेज़ हबास , आंद्रे चेर्निशोव, स्टाइकोस वेरगेटिस और एंटोनियो रुएडा जैसे अन्य विदेशी नामों ने भी इस पद के लिए आवेदन किया है. एआइएफएफ द्वारा आवेदन किये गये कोचों को अंतिम दौर के इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें