Jamshedpur News : जमशेदपुर-आदित्यपुर में तीसरे दिन बुधवार को भी बाढ़ का खतरा बरकरार रहा.
By RAJESH SINGH | July 10, 2025 1:20 AM
तीसरे दिन भी चांडिल डैम के 10, गालूडीह बराज के 6, ब्यांगविल के 1 व खरकई डैम के 2 गेट खोले गये
Jamshedpur News :
जमशेदपुर-आदित्यपुर में तीसरे दिन बुधवार को भी बाढ़ का खतरा बरकरार रहा. मंगलवार की रात से लगातार हो रही बारिश के कारण और ओडिशा के दोनों डैमों से पानी छोड़े जाने की वजह से खरकई नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर रहा. वहीं सुवर्णरेखा का जलस्तर भी खतरे के निशान के समीप रहा. जमशेदपुर बाढ़ नियंत्रण सेल के अनुसार, बुधवार शाम चार बजे तक खरकई नदी का जलस्तर खतरे के निशान 129.00 मीटर से 0.38 मीटर ऊपर रहा. वहीं सुवर्णरेखा नदी का जलस्तर खतरे के निशान 121.50 मीटर से सिर्फ डेढ़ मीटर कम है. चांडिल डैम का जलस्तर कम करने के लिए 10 रेडियल और 2 स्लुइस गेट से 1060.84 क्यूमेक, गालूडीह बराज के 6 स्पिलवे व 2 स्लुइस गेट से 3350.37 क्यूमेक पानी नदी में छोड़ा गया, जबकि ओडिशा के ब्यांगविल डैम के एक गेट से 44.08 क्यूमेक और खरकई डैम के दो गेटों से 54.80 क्यूमेक पानी छोड़ा गया. डीसी कर्ण सत्यार्थी ने दोनों नदी के तटीय इलाके में सतर्कता की बात दोहरायी है.
वर्जन…
खराब मौसम व ओडिशा के डैम से पानी छोड़ने के कारण खरकई नदी का जलस्तर तीसरे दिन भी खतरे के निशान ऊपर व सुवर्णरेखा का जलस्तर खतरे के निशान के पास रहा.