खुर्शीद, फिरोज, शमीम, साहेब व इमरान 38वें राष्ट्रीय खेल में देंगे योगदान

jamshedpur sports news handball. 38वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन 28 जनवरी से लेकर 14 फरवरी तक उत्तराखंड में होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 10:17 PM
an image

जमशेदपुर. 38वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन 28 जनवरी से लेकर 14 फरवरी तक उत्तराखंड में होगा. नेशनल गेम्स के दौरान होने वाली इंडोर हैंडबॉल और बीच हैंडबॉल के लिए इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन ने 100 क्वालिफाइड तकनीकी पदाधिकारी की सूची जारी की. इसमें जमशेदपुर के पांच क्वालिफाइड तकनीकी पदाधिकारी का नाम शामिल है. इंडोर हैंडबॉल में झारखंड स्टेट हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव खुर्शीद खान रेफरी की भूमिका में नजर आयेंगे. वहीं, आरएमएस खूंटाडीह के साहेब अली तकनीकी पदाधिकारी की भूमिका निभायेंगे. बीच हैंडबॉल में एहसीन इंटरनेशनल स्कूल के खेल शिक्षक सैयद शमीम अहमद रेफरी की भूमिका में नजर आयेंगे. टाटा स्टील खेल विभाग के प्रशिक्षक व पूर्व अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी फिरोज खान और इमरान मसूद खान बीच हैंडबॉल में तकनीकी पदाधिकारी के रूप में अपना योगदान देंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version