जमशेदपुर. शहर के युवा क्रिकेटर क्षितिज सिंह नोयडा में 25 जुलाई से आयोजित होने वाली लेजेन-जेड टी-10 टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आयेंगे. क्षितिज का चयन रॉयल चैलेंजर्स दिल्ली की टीम में हुआ है. इस लीग में शितिज पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर इरफान पठान, युसूफ पठान, एरॉन फिंच, रॉस टेलर और हर्षल गिब्स के साथ खेलते हुए दिखेंगे. पायोनियर क्रिकेट क्लब की ओर से जेएससीए ए डिवीजन लीग में खेलने वाले क्षितिज ने एक अच्छे बल्लेबाज है. वह जमशेदपुर अंडर-16, 19, 23 के अलावा झारखंड अंडर-19 टीम के लिए भी खेल चुके हैं. इसके अलावा वह सीआइएससीइ के नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट में शिरकत कर चुके हैं. लेजेन-जेड टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए हैदराबाद में आयोजित सेलेक्शन ट्रायल में बेहतर प्रदर्शन के बाद उनका चयन दिल्ली की टीम में हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें