Jamshedpur News : ग्रामसभा की शिकायत पर हुई जमीन की मापी, पूरी जमीन सरकारी निकली

सरजामदा निदिरटोला ग्रामसभा ने सेंटर के समीप स्थित सरकारी जमीन पर अतिक्रमण और अवैध खरीद-फरोख्त की शिकायत अंचल कार्यालय से की थी.

By SANAM KUMAR SINGH | May 20, 2025 1:07 AM
an image

सरजामदा में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर की जा रही खरीद-फरोख्त, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर.

परसुडीह क्षेत्र के सरजामदा निदिरटोला ग्रामसभा ने सेंटर के समीप स्थित सरकारी जमीन पर अतिक्रमण और अवैध खरीद-फरोख्त की शिकायत अंचल कार्यालय से की थी. ग्रामवासियों की इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जमशेदपुर अंचल कार्यालय ने सोमवार को सरजामदा मौजा अंतर्गत खाता संख्या-479 एवं प्लॉट नंबर-913 की मापी करायी. मापी के दौरान अंचल कार्यालय के अमीन ने पाया कि उक्त जमीन पूर्णतः सरकारी है, जिस पर अवैध रूप से कई झोपड़ियां और मकान बना दिए गए हैं. निदिरटोला के ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ लोग राजनीति की आड़ में इस जमीन की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं.ग्रामीणों ने यह भी बताया कि निदिरटोला जाहेरथान के पास स्थित गोट पूजा टांडी (सोहराय पर्व से संबंधित धार्मिक पूजा स्थल) की जमीन को भी अतिक्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है. इससे निदिरटोला समेत पूरे सरजामदा क्षेत्र में रोष व्याप्त है. ग्रामीणों का कहना है कि वे किसी भी कीमत पर सरकारी जमीन को अतिक्रमण या अवैध खरीद-फरोख्त नहीं करने देंगे. ग्रामीणों ने मांग की है कि अंचल कार्यालय अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करे और अवैध रूप से बने घरों व अन्य ढांचों को हटवाए. सरकारी जमीन की मापी के दौरान जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति, पलटन महतो, निमाई बास्के, बाघराय किस्कू, सुरेश हांसदा, हजु हेंब्रम, डोमन चंद्र माझी, राज पूर्ति, गुलशन टुडू, रंजीत हांसदा, रायमुनी सोरेन, पानसुरी माझी, सालमुनी मार्डी, सोमबारी मार्डी, सुकुरमुनी कर्मकार, देवी मुंडा, सारो किस्कू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे.

– कुसुम पूर्ति, जिला परिषद सदस्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version