Jamshedpur News : सोनारी की एंग्लो इंडियन पेट्रिसिया मेजोरी की अंतिम इच्छा की गयी पूरी, पार्थिव शरीर का पहले हुआ अंतिम संस्कार, फिर अस्थियों को दफनाया
Jamshedpur News : सोनारी आदर्शनगर की 83 वर्षीय एंग्लो इंडियन महिला पेट्रिसिया मेजोरी सैंडिस का अंतिम संस्कार उनकी अंतिम इच्छा के अनुरूप बुधवार को पूरे सम्मान के साथ किया गया.
By RAJESH SINGH | July 17, 2025 1:45 AM
अपने बच्चों को अंतिम इच्छा बता गयीं थीं पेट्रिसिया, जिसका समाज ने भी किया समर्थन
Jamshedpur News :
सोनारी आदर्शनगर की 83 वर्षीय एंग्लो इंडियन महिला पेट्रिसिया मेजोरी सैंडिस का अंतिम संस्कार उनकी अंतिम इच्छा के अनुरूप बुधवार को पूरे सम्मान के साथ किया गया. पहले सुवर्णरेखा बर्निंग घाट में उनका दाह संस्कार हुआ, फिर उनकी अस्थियों को बेल्डीह कब्रिस्तान में उनके माता-पिता और बहन की कब्र के पास दफनाया गया.
कोलकाता से पहुंचे पुत्र पॉल सैंडिस और इयन सैंडिस के अनुसार पेट्रिसिया मेजोरी का जन्म जमशेदपुर में हुआ था. कॉन्वेंट से शिक्षा और यहीं पली-बढ़ी फिर उनका विवाह जमशेदपुर के एंग्लो इंडियन एआरसी सेंडिस से हो गया. टाटा स्टील और एचसीएल में नौकरी की और यहां की संस्कृति से काफी प्रभावित रहीं. उनकी बेटी ग्लैंडा सैंडिस दिल्ली की एक पब्लिशिंग हाउस में कार्यरत है. पुत्र पॉल सैंडिस और इयन सैंडिस ने बताया कि सोमवार को मां का निधन टीएमएच में इलाज के दौरान हो गया. इसके बाद हम तीनों भाई-बहनों ने अपने करीबी रिश्तेदारों को उनकी अंतिम इच्छा बतायी और चर्च को भी इससे अवगत कराया. सभी ने अंतिम इच्छा पूरी करने की बात कही. बर्निंग घाट कमेटी के गणेश राव ने काफी सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है