
Jamshedpur News :
टाटा स्टील व जमशेदपुर शहर के संस्थापक स्व. जमशेदजी नसरवानजी टाटा की 186वीं जयंती पर मंगलवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में वकीलों ने श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष मनोरंजन दास, तापस मित्रा, सुधीर कुमार पप्पू, प्रकाश झा, बोलाई पांडा, पीएन गोप, सुशील कुमार जायसवाल, जगत विजय सिंह, देवेंद्र सिंह समेत कई अधिवक्ता मौजूद रहे.सुधीर पप्पू ने कहा कि आज भारत सशक्त राष्ट्र के रूप में पहचान बना चुका है, जिसका श्रेय जमशेदजी टाटा को जाता है. उन्होंने उद्योगों की स्थापना कर मजबूत आर्थिक भारत की नींव रखी और जमशेदपुर जैसे सुंदर शहर का निर्माण किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है