गोविंदपुर-साहेबगंज मुख्य सड़क पर शनिवार की सुबह घोषालडीह चेकपोस्ट के पास वाहन जांच अभियान के दौरान नकली विदेशी शराब की पेटियों से भरा एक पिकअप वैन जब्त किया गया. बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जामताड़ा जिला के नारायणपुर थाना क्षेत्र से एक सफेद रंग का पिकअप वैन संख्या बीआर 01 जीएम 7419 पर नकली विदेशी शराब की पेटियां लेकर बिहार जा रही है. उसके बाद पुलिस ने सुबह सात बजे ही घोषालडीह के पास वाहन जांच अभियान शुरू किया. एसआइ लिखन हेंब्रम के नेतृत्व में हो रही जांच में उक्त पिक अप वैन का पकड़ा गया, जिसे जब्त कर थाना लाया गया. इस दौरान वाहन चालक और खलासी भी पकड़े गये. बक्सानुमा पिकअप वैन को गहनता से जांच करने पर नकली शराब की 65 पेटियां जब्त की गयी. उनमें अंग्रेजी शराब मैक्डोवेल नंबर वन की 62 तथा इम्पीरियल ब्लू की तीन पेटियां थीं. सभी पेटियों में 375 एमएल की 24-24 बोतलें पायी गयी.
संबंधित खबर
और खबरें