केशरपुर चेकपोस्ट से पांच लाख 63 हजार 400 रुपए जब्त
पूर्वी सिंहभूम जिले की गालूडीह पुलिस और एसएसटी का संयुक्त चेकिंग में धालभूमगढ़ निवासी मनान मिथ्था की मारुति स्विफ्ट कार से पांच लाख 63 हजार 400 रुपए की नकदी बरामद की है. कार में पांच लोग सवार थे. पुलिस की ओर से पैसे जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
मनान मिथ्था ने बताया बेकरी का पैसा
थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने बताया कि चालक कैश के संबंध में जानकारी व दस्तावेज नहीं दे पाया. तलाशी लेने पर उनके पास से पांच लाख 63 हजार 400 रुपए बरामद किए गए. इधर, मनान मिथ्था का कहना है कि वह पैसा बेकरी का है. धालभूमगढ़ से पैसा लेकर बंधुवान पश्चिम बंगाल में स्थित बेकरी मालिक के पास पैसा देने जा रहा था.
ALSO READ: Lok Sabha Election 2024: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में छह बाइक से 11.16 लाख कैश बरामद
बाइक से 11 लाख से अधिक कैश बरामद
पूर्वी सिंहभूम जिले में कोवाली थाना क्षेत्र के तिरिंग चेकपोस्ट से पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान छह बाइक से 11 लाख 16 हजार 550 रुपए बरामद किए हैं. इधर, खूंटी जिले में भी पुलिस द्वारा वाहनों की तलाशी में एक लाख से अधिक कैश, सोना व एक किलो चांदी बरामद की गयी है.
ALSO READ: लोकसभा चुनाव 2024: झारखंड के खूंटी में वाहनों की तलाशी में एक लाख से अधिक कैश, सोना व एक किलो चांदी बरामद