Jamshedpur News : रतन टाटा, द्रोपदी मुर्मू, हरिवंश के बाद अब ओम बिरला का भी सिंहभूम चेंबर से जुड़ेगा नाता

कोल्हान के करीब 1800 से अधिक व्यापारियों-उद्यमियों को नेतृत्व प्रदान करनेवाला संगठन सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स रविवार को अपनी प्लैटिनम जुबिली मनायेगा.

By SANAM KUMAR SINGH | May 25, 2025 12:38 AM
an image

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज आयेंगे शहर, चेंबर व प्रशासन ने तैयारियों को दिया अंतिम रूप Jamshedpur News कोल्हान के करीब 1800 से अधिक व्यापारियों-उद्यमियों को नेतृत्व प्रदान करनेवाला संगठन सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स रविवार को अपनी प्लैटिनम जुबिली मनायेगा. 75 साल के इतिहास में सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एक बार फिर इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा, जब पहली बार लोकसभा के अध्यक्ष के रूप में ओम बिरला जमशेदपुर आयेंगे और चेंबर भवन जायेंगे. सिंहभूम चेंबर का अपना गौरवशाली इतिहास रहा है. संगठन के बुलावे पर चेंबर भवन में टाटा ग्रुप के चेयरमैन रहे रतन टाटा, राज्यपाल के रूप में द्रौपदी मुर्मू, उप सभापति हरिवंश, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, वित्त मंत्री रहे यशवंत सिन्हा, झारखंड के लगभग राज्यपाल, विधायक समेत अन्य कई अन्य केंद्रीय मंत्रियों-सांसद, विधायक व प्रमुखजन पहुंच कर इसकी शोभा बढ़ा चुके हैं. सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष के आगमन को लेकर चेंबर ने व्यापक तैयारियां कर ली हैं. प्रशासन के साथ मिलकर मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम भी तय कर लिया है. श्री बिरला बिष्टुपुर स्थित लोयोला ऑडिटोरियम में 12 बजे पहुंचेंगे. समारोह की सामप्ति के बाद दो बजे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बिष्टुपुर स्थित सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के भवन भी जायेंगे. लोकसभा अध्यक्ष के शहर आगमन-प्रस्थान तक जिला प्रशासन द्वारा सोनारी हवाई अड्डा, लिंक रोड, सोनारी सर्किट हाउस मेन रोड, लोयोला स्कूल, बिष्टुपुर चेंबर भवन तक की ट्रैफिक व्यवस्था में आंशिक बदलाव रविवार को किया जायेगा. समारोह में 1200 से अधिक लोगों को आमंत्रित किया गया है. ओम बिरला के साथ मंच पर केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा व सांसद विद्युत वरण महतो भी रहेंगे. लोयोला मैदान-बीओसी पैवेलियन में होगी वाहनों की पार्किंग लोयोला के प्रेक्षागृह में प्रवेश करनेवाले आगंतुकों के लिए लोयोला मैदान-बीओसी पैवेलियन में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. मैदान से गेट तक लाने के लिए बैटरी ऑटो उपलब्ध कराये जायेंगे. लोयोला गेट से सीनियर सिटीजन गेस्ट को ऑडिटोरियम तक ले जाने के लिए बैटरी कार की व्यवस्था की गयी है. समारोह में चेंबर के 10 पूर्व अध्यक्षों को लोकसभा अध्यक्ष सम्मानित करेंगे. इसके अलावा वह जमशेदपुर में रहनेवाले राजस्थान के प्रमुख संगठनों से भी मुलाकात करेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version