जमशेदपुर. लोयोला स्कूल, टेल्को में शनिवार से दस दिवसीय समर कैंप की शुरुआत हुई. इस कैंप में कक्षा पहली से लेकर दसवीं तक के 250 बच्चों को विभिन्न खेलों के गुर सिखाये जा रहे हैं. इस कैंप में वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, फुटबॉल, कराटे, शतरंज, योग, संगीत और कला और शिल्प कला सिखाया जा रहा है. जिसका उद्देश्य शारीरिक फिटनेस और रचनात्मक प्रतिभाओं को बढ़ावा देना है. इस कैंप को आयोजित करने के लिए प्राचार्य चरणजीत ओहसान, सीनियर समन्वयक रेशमा रोड्रिग्स, ज़ीनत मारिया सुंडी, कॉलिन जेवियर, और प्रशासक फ़ादर जेरी ने अहम भूमिका निभायी.
संबंधित खबर
और खबरें