jamshedpur : मां पहाड़ी ने गौरी माता के रूप में दिया दर्शन

लोको कॉलोनी में पूजी गयीं मां पहाड़ी, किया नगर भ्रमण

By AKHILESH KUMAR | May 6, 2025 12:56 AM
feature

जमशेदपुर. लोको कॉलोनी में सोमवार को गौरी माता के रूप में मां पहाड़ी पूजी गयीं. रात्रि आठ बजे के बाद श्रद्धालुओं को दर्शन देने के लिए मां नगर भ्रमण पर निकलीं. पद्मा बसु (त्रिवेणी) ने मां की जंगड़ी (मुख्य डलिया) को माथे पर उठाया. उनके साथ सात अन्य महिला श्रद्धालुओं ने मां की सात बहनों के डाली को उठाया. सात बहनों की डाली रास्ते भर बदलती भी रही. मन्नत मांगने वाली महिला श्रद्धालु थोड़ी-थोड़ी दूरी पर या कहें दस-पंद्रह डग पर मां की बहनों की डाली माथे पर उठा रही थी. इस प्रकार डाली उठाने के लिए महिला श्रद्धालु बदलती रही. श्रद्धालुओं ने रास्तेभर मोर्राटु (हल्दी और नीम पानी) से पांव पखारकर मां से आशीर्वाद लिया. विभिन्न रास्तों से गुजरते, श्रद्धालुओं को दर्शन देते मां रात्रि करीब 11 बजे के बाद मंदिर पहुंचीं.

हल्दी से दिया गया मां को रूप

आज गोल पहाड़ी लौटेंगी मां

छह मई को लोको कॉलोनी में पूजा अनुष्ठान संपन्न हो जायेगा. ढोल-नगाड़े के साथ शोभायात्रा निकाली जायेगी. विधि-विधान के साथ मां को पुन: गोल पहाड़ी ले जाया जायेगा. इसमें मां काली की झांकी और शेर नृत्य आकर्षण का केंद्र रहेगा. मां काली के वेश में कलाकार हाथ में तलवार लिये नृत्य करेंगे. रास्ते भर आतिशबाजी होगी. आतिशबाजी के लिए पार्वतीपुरम और ओडिशा से युवाओं की टीम आ रही है. अनुष्ठान में पी संतोष कुमार, रजत राव, टी भास्कर राव, श्रीनिवास राव, लोकेश, विवेक, अमरजीत व अन्य शामिल हुए. इसे सफल बनाने में मंदिर कमेटी के सभी सदस्यों का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version