जमशेदपुर. लोको कॉलोनी में सोमवार को गौरी माता के रूप में मां पहाड़ी पूजी गयीं. रात्रि आठ बजे के बाद श्रद्धालुओं को दर्शन देने के लिए मां नगर भ्रमण पर निकलीं. पद्मा बसु (त्रिवेणी) ने मां की जंगड़ी (मुख्य डलिया) को माथे पर उठाया. उनके साथ सात अन्य महिला श्रद्धालुओं ने मां की सात बहनों के डाली को उठाया. सात बहनों की डाली रास्ते भर बदलती भी रही. मन्नत मांगने वाली महिला श्रद्धालु थोड़ी-थोड़ी दूरी पर या कहें दस-पंद्रह डग पर मां की बहनों की डाली माथे पर उठा रही थी. इस प्रकार डाली उठाने के लिए महिला श्रद्धालु बदलती रही. श्रद्धालुओं ने रास्तेभर मोर्राटु (हल्दी और नीम पानी) से पांव पखारकर मां से आशीर्वाद लिया. विभिन्न रास्तों से गुजरते, श्रद्धालुओं को दर्शन देते मां रात्रि करीब 11 बजे के बाद मंदिर पहुंचीं.
संबंधित खबर
और खबरें