Jamshedpur news. माझी परगना महाल सामाजिक उत्थान पर आज करेगा मंथन
गालूडीह अंचल के 37 राजस्व गांव के माझी बाबा, पारानिक व जोग माझी होंगे शामिल
By PRADIP CHANDRA KESHAV | April 26, 2025 8:57 PM
Jamshedpur news.
गालूडीह बाघुड़िया के केशरपुर स्कूल प्रांगण में शनिवार को स्वशासन व्यवस्था के प्रमुखों की एक बैठक हुई. बैठक में रविवार को गुड़ाझोर फुटबॉल मैदान में आयोजित होने वाले माझी परगना महाल धाड़ दिशोम महुलिया तोरोप की सामाजिक सम्मेलन पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में धाड़ दिशोम देश पारानिक दुर्गाचरण मुर्मू ने बताया कि सामाजिक सम्मेलन की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसमें गालूडीह अंचल के 37 राजस्व गांव के माझी समेत पारानिक, जोग माझी, बुद्धिजीवी, शिक्षाविद व अन्य शामिल होंगे. सम्मेलन में धाड़ दिशोम समेत बारहा, पातकोम, कुचूंग व सिंञ दिशोम के माझी बाबा व परगना बाबा शामिल होंगे. उन्होंने बताया सम्मेलन में स्कूली शिक्षा मंत्री सह घोड़ाबांधा के माझी बाबा रामदास सोरेन भी शिरकत करेंगे. सम्मेलन में आदिवासी समाज के सर्वांगीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, समाज के पारंपरिक रीति-रिवाज, पूजा पद्धति, धर्म संस्कृति व संवैधानिक अधिकार समेत अन्य बिंदुओं पर गहन विचार-विमर्श किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है