समय पर होल्डिंग टैक्स जमा करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेगा निगम
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
मानगो नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए होल्डिंग टैक्स भुगतान में छूट की अंतिम तिथि 30 जून 2025 निर्धारित की है. इससे पहले अगर आप होल्डिंग टैक्स जमा करते हैं, तो ऑनलाइन भुगतान पर अधिकतम 15 प्रतिशत तक की छूट मिल सकती है. प्रभारी उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि झारखंड सरकार की ओर से महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों, भारतीय सेवा के अधिकारियों और किन्नर समुदाय को 5% की अतिरिक्त छूट दी गयी है. वहीं, कार्यालय में स्वयं जाकर टैक्स जमा करने पर 2.5% की छूट और ऑनलाइन भुगतान पर 5% की अतिरिक्त छूट मिलेगी. 30 जून के बाद बकाया टैक्स पर प्रतिमाह 1% की दर से ब्याज देनी होगी. इसके अलावा मानगो नगर निगम क्षेत्र में जिन लोगों ने अभी तक मकानों या दुकानों का होल्डिंग नंबर नहीं लिया है या जिन लोगों की पहले खाली जमीन थी और अब उस पर भवन का निर्माण करा लिये हैं या मकानों का विस्तार किये हैं, उनको असेसमेंट कराकर टैक्स का भुगतान करना होगा. जांच के दौरान पकड़े जाने पर निगम जुर्माना के साथ तय राशि भी वसूलेगा. नगर निगम की ओर से होल्डिंग टैक्स के लिए नये सिरे से सर्वे भी कराया जा रहा है.
समय पर टैक्स का भुगतान करने पर मिलेगा प्रशस्ति पत्र
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Jamshedpur News : भारत रत्न के लिए उपयुक्त नाम है दिशोम गुरु शिबू सोरेन : संदीप मुरारका
Jamshedpur News : सीजीपीसी कार्यालय में शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
Jamshedpur News : गुरुजी से राजनीतिक नहीं, पारिवारिक रिश्ता : आभा महतो
Jamshedpur News : झारखंड गुरुजी को कभी नहीं भूल पायेगा : राजकुमार सिंह