Jamshedpur News : आदित्यपुर : फंदे पर लटकी महिला की इलाज के दौरान मौत समेत अपराध की कई खबरें
Jamshedpur News : आदित्यपुर इच्छापुर की रहनेवाली ममता कर (30) की सोमवार को टीएमएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी.
By RAJESH SINGH | June 10, 2025 12:58 AM
Jamshedpur News :
आदित्यपुर इच्छापुर की रहनेवाली ममता कर (30) की सोमवार को टीएमएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सात जून को ममता ने अपने घर में किसी बात को लेकर गुस्से में फांसी लगा ली थी. उसके बाद परिवार के लोगों ने उसे फंदे से उतार कर इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मौत के कारण के बारे में पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है.
बोड़ाम : जहर खाने से व्यक्ति की मौत
जमशेदपुर :
बोड़ाम के रहने वाले रसराज सबर (40) का रविवार की देर रात को जहर खाने से मौत हो गयी. शव को पुलिस ने अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया. जहां सोवमार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. रसराज ने जहर क्यों खायी, उसके बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
बर्मामाइंस : सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत
जमशेदपुर :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है