Jamshedpur News : जेइइ एडवांस की परीक्षा में गणित ने अभ्यर्थियों को उलझाया

Jamshedpur News : आइआइटी समेत देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन के लिए आयोजित जेइइ एडवांस 2025 की परीक्षा रविवार को जमशेदपुर समेत पूरे देशभर में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई.

By RAJESH SINGH | May 19, 2025 1:02 AM
an image

शहर में करीब 500 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा, 2 जून को आयेगा रिजल्ट

Jamshedpur News :

क्या कहते हैं अभ्यर्थी

गणित रहा सबसे कठिन विषय : आकर्ष

फिजिक्स और केमेस्ट्री के पेपर बेहतर थे : अनंत्य

निगेटिव मार्किंग होगी

परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों के साथ ही सिंगल करेक्ट, मल्टी करेक्ट, न्यूमेरिकल मैचिंग से संबंधित सवाल पूछे गये थे. पेपर-1 में सिंगल करेक्ट में एक प्रश्न सही करने पर तीन अंक, जबकि गलत करने पर एक अंक कटेंगे. वहीं मल्टी करेक्ट में सही करने पर चार अंक, जबकि गलत करने पर 2 अंक कटेंगे. वहीं न्यूमेरिकल में एक प्रश्न का सही जवाब देने पर चार अंक मिलेंगे. जबकि इस सेक्शन में निगेटिव मार्केंग नहीं है. वहीं, मैचिंग में एक प्रश्न का सही उत्तर देने पर चार अंक, जबकि एक गलत उत्तर देने पर एक अंक कटेंगे. इसी प्रकार पेपर-2 में भी निगेटिव मार्किंग थी.

रिजल्ट के बाद शुरू होगी काउंसेलिंग प्रक्रिया

जेइइ एडवांस के रिजल्ट के बाद 3 जून से जोसा काउंसेलिंग प्रक्रिया शुरू होगी. उम्मीदवार अपनी रैंक के आधार पर देश के प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थानों में एडमिशन ले सकेंगे. च्वाइस फिलिंग, मॉक अलॉटमेंट, सीट अलॉटमेंट, रिपोर्टिंग की प्रक्रिया जून के तीसरे सप्ताह तक चलेगी.

इन संस्थानों में मिलेगा एडमिशन

इस परीक्षा के जरिये देश के 23 आइआइटी संस्थानों में दाखिला मिलेगा. इसके अलावा एनआइटी, ट्रिपल आइटी और सरकारी वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों में भी सीट आवंटन जेइइ एडवांस की रैंकिंग के आधार पर होगा. देश के आइआइटी संस्थानों में कुल 17,760, एनआइटी में कुल 24,229, ट्रिपल आइटी में करीब 8,546, जबकि सरकारी वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों में करीब 9,402 सीटें उपलब्ध हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version