jamshedpur : गीत-नाद के साथ हुआ मटकोर

सिदगोड़ा अमल संघ मैदान में सामूहिक उपनयन संस्कार का आयोजन

By AKHILESH KUMAR | April 14, 2025 12:55 AM
feature

जमशेदपुर. ब्रह्मर्षि विकास मंच जमशेदपुर की ओर से रविवार को अमल संघ मैदान, सिदगोड़ा में सप्तम सामूहिक उपनयन संस्कार का आयोजन हुआ. मटकोड़ के साथ इसकी शुरुआत हुई.

10 बरुआ का हो रहा उपनयन

इस बार दस बरुआ का उपनयन कराया जा रहा है. पहले दिन स्वस्तिवाचन, संकल्प, मृतिकाहरण, स्तंभ पूजन, प्रधान कलश स्थापना, गौरी गणपति पूजन, सर्वतोभद्र सहित सभी वेदियों का पूजन, सत्यनारायण भगवान का पूजन, हल्दी, गोबर जनेऊ का आयोजन संपन्न हुआ. हुलासगंज के आचार्य रंगेश शर्मा और पांच आचार्य की देखरेख में उपनयन संस्कार हो रहा है. मटकोड़ के समय बटुकाें को मां आंचल ओढ़ाती रहीं. इस दौरान दादी, फुआ, चाची लोकगीत गाती रहीं. मुख्य अतिथि चतरा के सांसद कालीचरण सिंह, रामप्रकाश पांडेय, रामनारायण शर्मा, हरेंदर पांडे, देवप्रसाद सिंह व अन्य मौजूद रहे. संध्या सात बजे रंगेश शर्मा ने संस्कार पर प्रवचन दिया. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के 16 संस्कारों में उपनयन भी शामिल है. बच्चों को दस वर्ष के भीतर उपनयन कर देना चाहिए. रात्रि में भतखई का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विजय नारायण, संजीव ओझा, कृष्णनंदन सिंह, कामेश्वर तिवारी, ब्रजेश कुमार, कृष्णकांत, श्री निवास ठाकुर, गोपाल सिंह, प्रमोद ठाकुर, संजय सिंह, कुंदन ,अमरेन्द्र , मुकेश, प्रमोद ठाकुर, मनोज ठाकुर व अन्य का योगदान रहा. 14 अप्रैल को सभी बरुआ का उपनयन सुबह आठ बजे शुरू हो जायेगा. संध्या सात बजे से मंचीय कार्यक्रम होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version