Medical Protection Act in Jharkhand: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) की ओर से शनिवार को गोलमुरी स्थित एक होटल में डॉक्टर्स डे का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मौजूद रहे. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट (Medical Protection Act) जल्द ही लागू कर दिया जायेगा. यह चिकित्सकों की बहुत पुरानी मांग है. सरकार ने इस दिशा में करीब 80 प्रतिशत काम कर लिया गया है. बताया कि अलग-अलग राज्यों में लागू कानून को एक साथ अध्ययन कर एक्ट तैयार किया जा रहा है. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डॉ आइ एम प्रसाद, डॉ बी आर मास्टर, डॉ के एन सिंह, डॉ जी प्रवीण कुमार, डॉ भारती मिंज, डॉ जीसी मांझी, डॉ सौरभ चौधरी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें