Jamshedpur News : एमजीएम हादसा : जांच में ये बातें आयी सामने, डीसी को आज सौंपी जायेगी रिपोर्ट
Jamshedpur News : जमशेदपुर के साकची स्थित एमजीएम अस्पताल में शनिवार को हुए हादसे में तीन मरीजों की मौत और दो घायल होने के मामले में जांच पूरी हो गयी है.
By RAJESH SINGH | May 7, 2025 12:45 AM
Jamshedpur News :
जमशेदपुर के साकची स्थित एमजीएम अस्पताल में शनिवार को हुए हादसे में तीन मरीजों की मौत और दो घायल होने के मामले में जांच पूरी हो गयी है. मंगलवार को एडीसी के नेतृत्व वाली पांच सदस्यीय जांच टीम ने हादसे के मूल कारण और जिम्मेदारों की पहचान कर ली. रिपोर्ट बुधवार को डीसी को सौंपी जायेगी. सूत्रों के अनुसार, हादसे की वजह में कई बिंदु को शामिल किया गया है. जिसमें नयी बिल्डिंग के निर्माण को लेकर की जा रही गहरी खुदाई के कारण पुराने भवन को नुकसान, जेसीबी की टक्कर से भवन में दरार पड़ने की बात को शामिल किया गया है. जांच में सामने आया कि कई जर्जर भवनों को कंडम घोषित करने के बाद भी अस्पताल प्रबंधन ने उनका उपयोग बंद नहीं किया था. इसके अलावा ओपीडी और अन्य विभागों को शिफ्ट करने के आदेश के बावजूद कई विभाग पुराने भवन में ही संचालित हो रहे थे. जांच के दौरान एडीसी के अलावे धालभूम एसडीओ शताब्दी मजूमदार, कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रजीत सिंह, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता लालजीत राम, एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरके मंधान, उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी, एमजीएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ डी हांसदा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है