Jamshedpur News : मंत्री रामदास सोरेन का आज होगा एपनिया टेस्ट, रिपोर्ट देखकर डॉक्टर लेंगे ऑपरेशन का फैसला
Jamshedpur News : झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत फिलहाल बेहद गंभीर है. सोमवार का दिन मंत्री रामदास सोरेन व झारखंडियों के लिए काफी अहम होगा.
By RAJESH SINGH | August 4, 2025 1:23 AM
अपोलो अस्पताल में कुणाल के साथ मौजूद हैं परिवार के सदस्य, स्वास्थ्य मंत्री ने भी दिल्ली पहुंच कर जाना हाल
Jamshedpur News :
झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत फिलहाल बेहद गंभीर है. सोमवार का दिन मंत्री रामदास सोरेन व झारखंडियों के लिए काफी अहम होगा. डॉक्टरों की टीम ने तय किया है कि सोमवार को मंत्री रामदास सोरेन का एपनिया टेस्ट किया जायेगा, जिसके बाद वे यह तय कर पायेंगे कि आगे ऑपरेशन करना है या नहीं. दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली (लाइफ सपोर्ट) पर रखा गया है. अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, शनिवार से ही लगातार रामदास सोरेन वेंटिलेटर पर हैं. न्यूरो के प्रमुख डॉ सुधीर त्यागी और सीनियर स्पेशलिस्टों की एक टीम उनकी हर स्थिति पर लगातार नजर बनाये हुए है. मंत्री रामदास सोरेन के शरीर में किसी तरह की हलचल रविवार को नहीं देखी गयी. प्रारंभिक जांच में भी उनके मस्तिष्क में रक्त के थक्के (ब्लड क्लॉटिंग) की पुष्टि हुई थी. डॉक्टरों ने बताया था कि ब्लड क्लॉटिंग के कारण मस्तिष्क के हिस्से को बड़ा नुकसान पहुंचा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है