Jamshedpur Crime News: परसुडीह थाना अंतर्गत बारीगोड़ा में शुक्रवार की देर शाम पिस्तौल लेकर घूम रहे बदमाशों को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हमला हो गया. बदमाशों ने पुलिस पर पथराव किया, जिससे दो एएसआइ सतीश कुमार पांडेय और सुरेन्द्र कुमार शर्मा घायल हो गये. हमला करने के बाद दोनों बदमाश जोजोबेड़ा की ओर पैदल ही भाग गये. सूचना मिलने पर परसुडीह और गोविंदपुर थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने दोनों घायल पुलिस पदाधिकारियों को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां एएसआइ सतीश कुमार पांडेय की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें टीएमएच रेफर कर दिया गया. सतीश कुमार पांडेय के सिर और हाथ में गंभीर चोट लगी है, जबकि सुरेन्द्र कुमार शर्मा के हाथ और पैर में चोट लगी है. घटना के बाद एएसपी सुमित अग्रवाल परसुडीह थाना पहुंचे. जानकारी मिलने पर एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर छापामारी की गयी, जिसमें तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर पिस्तौल और गोली बरामद की है.
संबंधित खबर
और खबरें