जेएफसी की टीम में शामिल छह खिलाड़ी करोड़पति
आईएसएल में खेलने वाली जमशेदपुर फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों पर भी धनवर्षा हो रही है. टीम मैनेजमेंट मोटी रकम देकर देशी व विदेशी खिलाड़ियों को साइन किया है. 2022-23 सीजन के लिए जेएफसी की टीम में शामिल छह खिलाड़ी करोड़पति हैं. करोड़पति खिलाड़ियों में नाइजरिया के स्ट्राइकर चीमा, ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी हैरी स्वॉयर, इंग्लैंड के जेट, ब्राजील के वेलिंगटन प्रायोरी, ब्राजील के एली साबिया, स्कॉटलैंड के पीटर हार्टली शामिल हैं. वहीं सबसे अधिक पैसा नाइजीरिया स्ट्राइकर चीमा चोकुवा को मिला है. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की कुल सैलरी कैप 16.5 करोड़ रुपये है. जेएफसी की टीम में शामिल भारतीय खिलाड़ी लेन डोंगल व ऋत्विक दास को 60-60 लाख रुपये सालाना मिल रहा है.
Also Read: MS Dhoni ने दिया 17 करोड़ रुपये एडवांस टैक्स, सबसे बड़े करदाता, संन्यास के बाद बढ़ी माही की आय
जेआरडी में जेएफसी व हैदराबाद के बीच मुकाबला आज
लीग शील्ड विनर जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और आइएसएल 2021-22 सीजन की विजेता टीम हैदराबाद एफसी के बीच बुधवार को जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इंडियन सुपर लीग का बहुचर्चित मुकाबला खेला जायेगा. दोनों ही टीमें इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है. जमशेदपुर की टीम अंक तालिका में नौवें और हैदराबाद एफसी पहले स्थान पर है. यह मैच हर हाल में जमशेदपुर की टीम जीतना चाहेगी. मैच के लिए कुल 22 हजार टिकट बिक चुके हैं.