Jamshedpur News : जिले में एमपीडब्ल्यू करेंगे मच्छर जनित बीमारियों की जांच

Jamshedpur News : जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण जगह-जगह पानी जमा हो गया है. जिससे वहां मच्छर पनप रहे हैं. उन मच्छरों से डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, जापानी बुखार, टाईफाइड, जॉन्डिस सहित अन्य बीमारी तेजी से फैलते हैं.

By RAJESH SINGH | July 16, 2025 1:16 AM
an image

Jamshedpur News :

जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण जगह-जगह पानी जमा हो गया है. जिससे वहां मच्छर पनप रहे हैं. उन मच्छरों से डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, जापानी बुखार, टाईफाइड, जॉन्डिस सहित अन्य बीमारी तेजी से फैलते हैं. इसको रोकने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक ने सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल को पत्र लिखा है. जिसमें एएनएम व सहिया के साथ एमपीडब्ल्यू (मल्टी पर्पस वर्कर) को लगाने के लिए कहा गया है. जिले में 56 एमपीडब्ल्यू कार्यरत हैं, जो ग्रामीण क्षेत्रों में मच्छर जनित बीमारियों के संभावित मरीजों की पहचान कर उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर भेजेंगे, जहां उनके नमूने लेकर जांच के लिए भेजे जायेंगे

एमपीडब्ल्यू का मुख्य कार्य

स्वास्थ्य केंद्रों में रेफरनमूना संग्रह करना

जिला मलेरिया व फाइलेरिया विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर डेंगू सहित अन्य बीमारी को रोकने में सहयोग करना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version