Jamshedpur news. एमएसएमइ स्थानीय प्रतिभाओं के लिए अवसर का केंद्र, जो उद्यमिता को प्रदान करती है नयी दिशा : सांसद

आइसीएआइ ने छोटे उद्यमों को सशक्त बनाने के लिए एमएसएमई महोत्सव का आयोजन किया

By PRADIP CHANDRA KESHAV | June 27, 2025 7:52 PM
an image

Jamshedpur news.

भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ माने जाने वाले सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमइ) को समर्पित आइसीएआइ एमएसएमइ महोत्सव का आयोजन शुक्रवार को बिष्टुपुर स्थित चेंबर भवन में किया गया. आयोजन की मेजबानी आइसीएआइ की सीआइआरसी जमशेदपुर शाखा ने की. वहीं कार्यक्रम का संचालन आइसीएआइ की एमएसएमइ एवं स्टार्टअप समिति द्वारा किया गया. इस वर्ष महोत्सव की थीम ‘एक दिन एमएसएमई के नाम’ था.

इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ आइसीएआइ जमशेदपुर शाखा के अध्यक्ष सीए कौशलेंद्र दास के स्वागत भाषण से हुआ. उन्होंने एमएसएमइ क्षेत्र को आत्मनिर्भर भारत और रोजगार सृजन का आधार बताते हुए इसकी मजबूती को समय की आवश्यकता बताया. उन्होंने बताया कि आइसीएआइ द्वारा देश भर की 177 शाखाओं में एक साथ यह महोत्सव मनाया जा रहा है और जमशेदपुर में आयोजित यह कार्यक्रम इसकी महत्वपूर्ण कड़ी है. कार्यक्रम में तीन मुख्य विषयों पर चर्चा हुई. एमएसएमइ में डिजिटल परिवर्तन पर वक्ता सीए सौरभ अग्रवाल ने जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version