Jamshedpur News : मुखिया-जल सहिया आपस में भिड़े, बिना समाधान के बैठक समाप्त
Jamshedpur News : छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना को संचालित करने वाली एजेंसी जेमिनी इंटरप्राइजेस ने 2.50 करोड़ रुपये की बकाया राशि नहीं मिलने पर 11 जुलाई से जलापूर्ति बंद करने की चेतावनी दी है.
By RAJESH SINGH | July 5, 2025 1:18 AM
कई पंचायत के मुखिया-जलसहिया वसूले गये जल शुल्क जमा करने से किया मना
10 जुलाई तक ठेकेदार को बकाया राशि नहीं मिलने पर 11 से जलापूर्ति हो सकती है बंद
Jamshedpur News :
छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना को संचालित करने वाली एजेंसी जेमिनी इंटरप्राइजेस ने 2.50 करोड़ रुपये की बकाया राशि नहीं मिलने पर 11 जुलाई से जलापूर्ति बंद करने की चेतावनी दी है. इसके बाद ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति सक्रिय हुई और शुक्रवार को जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय के पंचायत समिति भवन में अध्यक्ष सुमी केराई की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में योजना से जुड़े 21 पंचायतों के मुखिया, सचिव, जल सहिया और जलापूर्ति विभाग के जेई मौजूद थे. बैठक का केंद्र बिंदु बना- वसूले गये जल शुल्क की राशि जमा करना.
वर्जन…
जलापूर्ति बंद न हो इसके लिए हम हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. विभाग, प्रशासन और विधायक से बात करेंगे. अगर सहयोग नहीं मिला, तो छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना जिला प्रशासन को सरेंडर कर देंगे.
-सुमी केराई, अध्यक्ष, ग्राम जल स्वच्छता समितिB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है