Jamshedpur news. जमशेदपुर नगर निगम के विस्तारीकरण की योजना निरस्त हो, पेसा व सरना धर्म कोड लागू करे सरकार
उपायुक्त कार्यालय के समक्ष माझी पारगना महाल तोरोप धार दिशोम ने किया पारंपरिक परिधान व औजारों के साथ प्रदर्शन
By PRADIP CHANDRA KESHAV | June 10, 2025 6:39 PM
Jamshedpur news.
माझी पारगना महाल तोरोप धार दिशोम के बैनर तले काफी संख्या में मांझी-बाबा समेत गांव के काफी लोगों ने उपायुक्त कार्यालय पहुंच कर पूर्वी सिंहभूम जिला में प्रस्तावित जमशेदपुर नगर निगम के विस्तारीकरण की योजना को निरस्त करने की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया. आदिवासी समाज के उपायुक्त कार्यालय के समक्ष विरोध-प्रदर्शन में माझी परगना महाल, मानकी-मुंडा समाज, भूमिज मुंडा समाज और जमशेदपुर प्रखंड मुखिया संघ के प्रतिनिधियों सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया. प्रदर्शनकारियों ने ढोल-नगाड़ों, पारंपरिक वेशभूषा और बैनरों के साथ अपनी असहमति दर्ज कराई.
तोरोप पारगना बाबा दसमत हांसदा ने झारखंड में पेसा को अविलंब लागू करने के साथ सरना धर्म को अविलंब मान्यता प्रदान करने की मांग की. प्रदर्शन में मुख्य रूप से देश पारगना बाबा बैजू मुर्मू, हरिपोदो मुर्मू, लेदेम किस्कू, दुर्गा चरण मुर्मू, माझी दीपक मुर्मू, रमेश मुर्मू, सुखराम किस्कू, लेदेम मुर्मू, सुशील हांसदा, नवीन मुर्मू, आनंद हांसदा आदि काफी संख्या में समाज के महिला पुरुष पारंपरिक परिधान व पारंपरिक औजार के साथ शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है